मेहंदी श्रृंगार में खूबसूरती के साथ साथ सेहत के लिए भी है फायदे मंद 

मेहंदी की खुबसुरती और खुसबू मन मोह लेती है इसके साथ मेहंदी के चमत्कारी फायदे आप को चोंका देगे

भारतीय महिलाओ के श्रृंगार में मेहंदी ना हो तो उनका श्रृंगार अधुरा माना जाता है 

हमारे यहा पर महिलाए मेहंदी शादी-ब्याह और तीज-त्यौहारों पर अपने हाथों पर जरुर रचाती है 

खून साफ के लिए महंदी का उपयोग महंदी के पतों को 10 से 12 घंटे पानी में भिगो दे फिर पानी को पि ले.

मेहंदी से सिर दर्द में आराम मेहंदी पावडर को पानी में भिगो कर सिर पर लगाने से आराम मिलता है 

बालों को चमकदार और घने काले बनाने के लिए मेहंदी पावडर का उपयोग करते है 

पांव के तलवों में मेहंदी रचाने से पांव के तलवों की जलन ठीक होती है 

किडनी की समस्या से निजात मेहंदी पावडर को उबाल ले और ठंडा करके दिन में दो बार पीने से समस्या में 

मेहंदी के तेल का एरोमा थैरेपी के लिए उपयोग किया जाता है।